Advantages of OOP's (OOP's के लाभ )-
1) In OOP's language, user data and associated functions are stored in a single unit named class and class uses encapsulation to provide better security to data from external unauthorized access.
OOP's लैंग्वेज में, यूजर के डाटा एवं सम्बंधित फंक्शन को एक साथ एकल इकाई के रूप में रखा जाता है जिसे क्लास कहा जाता है एवं क्लास इनकैप्सूलेशन का प्रयोग कर बाह्य अनाधिकृत एक्सेस से डाटा को सुरक्षा प्रदान करती है।
2) With the help of OOP's language, programmer can easily understand and write code for the solution of real world problems it means It implements real life scenario.
OOP's लैंग्वेज की सहयता से, प्रोग्रामर वास्तविक दुनिया की समस्या को आसानी से समझकर उसे हल करने के लिए कोड लिख सकता है अर्थात यह दैनिक जीवन के वृतांत को मूर्तरूप देती है।
3) OOP's uses bottom-up design approach in which first we have to create small well defined modules and then integrate them to create main program. thus software complexity can be easily managed.
OOP's बॉटम-अप पद्धति का प्रयोग करती है जिसमे पहले छोटे पूर्ण परिभाषित मोडुल तैयार किये जाते है एवं अंत में इन्हें जोड़कर मुख्य प्रोग्राम तैयार किया जाता है अतः सॉफ्टवेर की जटिलता को आसानी से संभाला जा सकता है।
4) Debugging is easily done in OOP's program.
OOP's प्रोग्राम में डिबगिंग करना आसान होता है।
5) In OOP's, programmer can easily modify and extend program code.it means maintenance cost of software is very low and it doesn't increase budget of software.
OOP's में प्रोग्रामर , प्रोग्राम कोड को आसानी से परिवर्तित या प्रसारित कर सकता है अर्थात सॉफ्टवेर के रख-रखाव की लागत बहुत कम होती है एवं सॉफ्टवेर का बजट नहीं बढ़ता है।
6) It is good for defining abstract data types.
यह एब्सट्रेक्ट डाटा टाइप को अच्छी तरह से परिभाषित कर सकती है।
No comments:
Post a Comment